राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने 4 PM राष्ट्रीय चैनल को बंद कर दिया। एडिटर संजय शर्मा ने प्रतिक्रिया दी— 'मोदी देश नहीं हैं। सरकार से सवाल पूछना गुनाह नहीं है। लोकतंत्र में आवाज उठाना हमारा अधिकार है।'
एक घंटे तक दशहतगर्द वहां दहशतगर्दी करते रहे और 8 लाख फौज में से कोई नहीं आया और जब आए तो 10 मिनट के भीतर पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया। : शाहिद अफरीदी (पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर)